Madhya Pradesh News/ image source: IBC24
Madhya Pradesh News: नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के डोलरिया थाना क्षेत्र में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
हादसे में करीब सात यात्री घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Madhya Pradesh News: इस हादसे में दो पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज अस्पताल में जारी है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। अन्य यात्रियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
Madhya Pradesh News: पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए बस और ट्रॉली के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा और मार्गदर्शन के कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम हादसे के प्रभावित लोगों की मदद में लगी हुई है।