रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत
रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत

रायपुर। देश के सभी रेलवे डिवीजनों से बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले गैंग के मास्टरमाइंड शातिर विनोद मराठा से लगातार हो रही पूछताछ में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। नागपुर आरपीएफ की पूछताछ कर रही टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि आरोपी शातिर विनोद मराठा ने रेलवे के कई डिवीजनों से रेलवे के लोहे के सामान जिनकी कीमत करोडों में बताई जा रही है, उसे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों की इस्पात कंपनियो में बेचना बताया है।
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस : चीन से लौटे सभी यात्रियों का होगा टेस्ट, आपात बैठक लेकर कलेक्टर ने जारी किया हेल्…
आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि उसने सिर्फ रेलवे की पटरी ही नही रेल इंजन के पहिये समेत उसके इंजन पार्टस तक चोरी कर बेचा है। आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि वो पिछले कई सालों से संगठित गैंग बनाकर चोरियों को अंजाम दे रहा था। विनोद ने पूछताछ में दो बडे खुलासे करते हुए बताया कि उसकी इस करतूत में कई डिवीजनों के रेलवे कर्मचारी भी शामिल थे, जिनके नामों की सूची आरपीएफ की टीम ने तैयार कर उन्हे पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें: संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, फर…
इसके अलावा इस मामले में आरोपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से उसका काफी पुराना कनेक्शन है, वो मूलत: राजनांदगांव का रहने वाला है और इस बड़ी चोरी के बाद अपने परिवार समेत ठिकाना बदलकर रहता है। आरोपी से आरपीएफ को एक अहम जानकारी मिली है कि चोरी का सबसे ज्यादा माल छत्तीसगढ़ की कई बड़ी इस्पात कंपनियों को बेचा गया है। हालांकि आरपीएफ ने उन कंपनियों के नाम का खुलासा नही किया है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द इन इस्पात कंपनियों के प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
ये भी पढ़ें: निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बढ़ी सरगर्मी, स्वास्थ्य मंत्री ने …