रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत | Major disclosure of mastermind of railway track theft case, involvement of many railway employees in theft

रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत

रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत

रेलवे पटरी चोरी मामले के मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, चोरी में कई रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: February 4, 2020 3:04 pm IST

रायपुर। देश के सभी रेलवे डिवीजनों से बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले गैंग के मास्टरमाइंड शातिर विनोद मराठा से लगातार हो रही पूछताछ में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। नागपुर आरपीएफ की पूछताछ कर रही टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि आरोपी शातिर विनोद मराठा ने रेलवे के कई डिवीजनों से रेलवे के लोहे के सामान जिनकी कीमत करोडों में बताई जा रही है, उसे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों की इस्पात कंपनियो में बेचना बताया है।

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस : चीन से लौटे सभी यात्रियों का होगा टेस्ट, आपात बैठक लेकर कलेक्टर ने जारी किया ​हेल्…

आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि उसने सिर्फ रेलवे की पटरी ही नही रेल इंजन के पहिये समेत उसके इंजन पार्टस तक चोरी कर बेचा है। आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि वो पिछले कई सालों से संगठित गैंग बनाकर चोरियों को अंजाम दे रहा था। विनोद ने पूछताछ में दो बडे खुलासे करते हुए बताया कि उसकी इस करतूत में कई डिवीजनों के रेलवे कर्मचारी भी शामिल थे, जिनके नामों की सूची आरपीएफ की टीम ने तैयार कर उन्हे पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें: संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, फर…

इसके अलावा इस मामले में आरोपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से उसका काफी पुराना कनेक्शन है, वो मूलत: राजनांदगांव का रहने वाला है और इस बड़ी चोरी के बाद अपने परिवार समेत ठिकाना बदलकर रहता है। आरोपी से आरपीएफ को एक अहम जानकारी मिली है कि चोरी का सबसे ज्यादा माल छत्तीसगढ़ की कई बड़ी इस्पात कंपनियों को बेचा गया है। हालांकि आरपीएफ ने उन कंपनियों के नाम का खुलासा नही किया है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द इन इस्पात कंपनियों के प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

ये भी पढ़ें: निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर बढ़ी सरगर्मी, स्वास्थ्य मंत्री ने …

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।