ठाणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में ठाणे के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस सोशल मीडिया पोस्ट से दो समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने की भी आशंका थी । आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की मानहानिकारक और अन्य धाराओं में श्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित मानहानिकारक सामग्री मंत्री के फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी।
पिछले साल ठाणे के ही एक 40 वर्षीय सिविल इंजीनियर ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड की कथित रूप से छेड़छाड़ की गई फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद विवाद हो गया था।
इंजीनियर ने दावा किया था कि उसे थाने ले जाने के बजाय मंत्री के बंगले ले जाया गया जहां मंत्री के लोगों ने उसे पीटा था।
भाषा
नोमान उमा
उमा