झगड़े में बीच-बचाव करने पर युवक की हत्या

झगड़े में बीच-बचाव करने पर युवक की हत्या

झगड़े में बीच-बचाव करने पर युवक की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: May 17, 2021 11:32 am IST

बरेली (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर इलाके में सोमवार को पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश करने पर एक युवक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जाटवपुरा निवासी अर्जुन कुमार (22) ने पड़ोस में रहने वाले नवीन और उसकी पत्नी दीपमाला के बीच किसी बात को लेकर हुए झगड़े और मारपीट में बीच-बचाव करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इस पर नवीन ने अर्जुन को भी लात-घूंसों से बेइंतेहा पीटा और इस दौरान सिर में चोट लगने से अर्जुन की हालत बिगड़ गई। इसके बाद अर्जुन ने घर जाकर घटना की जानकारी अपनी मां को दी। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 ⁠

कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पूरी जांच की जा रही है। युवक के भाई की तहरीर पर नवीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में