युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 7, 2021 10:01 am IST

मेरठ, सात जून (भाषा)। जिले के कुनकुरा गांव में 27 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

इंचौली थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि कुनकुरा के ग्राम प्रधान का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र राव की पत्नी शारदा और उनकी प्रतिद्वन्द्वी पूजा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पूजा जीत गईं।

उनके अनुसार, बताया जाता है कि गांव के निवासी राहुल एवं उनके परिवार ने पूजा का समर्थन किया था। रविवार को राहुल की पत्नी अंजलि ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन भरा। उसी दिन दोपहर को राहुल की, उसके घर में घुस कर गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

 ⁠

इंचौली थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि राहुल के पिता जयपाल ने पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र, उसके तीन बेटे अंकित, उत्तम, उदय और विकास (निवासी किनानगर) तथा अमन (निवासी मीरपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि देर शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख के एक बेटे अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में