एसआईटी को कल वाइस सेंपल देंगे मंतूराम, कहा मामले के अन्य अभियुक्त भी दें वाइस सेंपल | Manturam will give a vice-sample to the SIT tomorrow, said other accused in the case should also give the vice-sample

एसआईटी को कल वाइस सेंपल देंगे मंतूराम, कहा मामले के अन्य अभियुक्त भी दें वाइस सेंपल

एसआईटी को कल वाइस सेंपल देंगे मंतूराम, कहा मामले के अन्य अभियुक्त भी दें वाइस सेंपल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : December 2, 2019/12:52 pm IST

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले पर गठित एसआईटी के समक्ष कल सुबह 11 बजे गंज थाना में मंतूराम पवार वाइस सैंपल देंगे। मंतूराम पवार ने कहा है कि वह कल एसआईटी को अपना वाइस सैंपल देंगे। उन्होंने कहा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी व रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को भी वाइस सैंपल देना चाहिए।

यह भी पढ़ें — नगर निगम के परिसीमन को चुनौती, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

पवार ने कहा कि अगर ये लोग वाइस सैंपल नहीं देते तो यह न्यायालय की अवमानना है। बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड संबंधित पेनड्राइव एसआईटी को प्राप्त हुई है, कथित तौर पर इस पेन ड्राइव में अजीत जोगी, अमित जोगी और पुनीत गुप्ता की आवाज है।

यह भी पढ़ें — समय से पहले समाप्त हुआ शीतकालीन सत्र, सत्र में कुल 6 बैठकों में 30 घंटे हुई चर्चा, 8 विधेयक भी हुए पारित

एसआईटी अब इस पेन ड्राइव के आधार पर इन लोगों की वाइस सैंपल लेकर मामले की जांच आगे बढ़ाना चाह रही है, लेकिन नोटिस के बावजूद अजीत जोगी, अमित जोगी और पुनीत गुप्ता वाइस सैंपल नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़ें — दुनिया की सैर कर लो : सरकारी खर्च पर बैंकॉक समेत पूरी दुनिया का लगाया चक्कर, छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों ने विदेश यात्रा के तोड़े सभी रिकॉर्ड ! ऋचा शर्मा ने दुबई को बनाया दूसरा घर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DNOccir7QG8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>