सुकमा में नक्सलियों ने फूंकी बस…..

सुकमा में नक्सलियों ने फूंकी बस.....

  •  
  • Publish Date - January 12, 2018 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियो ने अपनी दहशत जिंदा रखने के उदेद्श्य से यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है गुप्ता ट्रेवल्स की बस रोजाना की तरह यात्रियों को जगदलपुर से जगरगुंडा ले कर जा रही थी तभी चिंतागुफा ओर बुरकापाल के बीच डंडे तीर धनुष इत्यादी हथियारांे से लैस 30 से 35 नक्सलियों ने बस को रोक कर आग के हवाले कर दिया है आज दोपहर 3 बजे दोरानापाल से जगरगुंडा के लिए निकली थी गुप्ता ट्रेवेल्स की बस जिसे नक्सलियो ने चिंतागुफा एंव बुरकापाल के बीच रोक कर बस को आग के हवाले कर दिया। वैसे वारदात से पहले नक्सलियों ने यात्रियों को बस से उतारकर पूछताछ की फिर बस को आग के हवाले कर दिया पूरी वारदात तकरीबन पांच बजे के आस पास की बताई जा रही है नक्सली बस को आग के हवाले कर जंगल की ओर रवाना हो गए। 

जीरम घाटी हमले की सुनवाई, 31 लोगों की शहादत में उलझे है कई सवाल  

घटना से डर सहमे यात्रियों और चालक ने पैदल ही चिंतागुफा थाने तक दौड़ लगा दी, पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। बताया जा रहा है आम लोगों को सुरक्षित छोड़कर बस को आग लगा देने के पिछे सिर्फ क्षेत्र में अपनी दहशत बरकरार रखने भर की कोशिश क्योंकि पिछले कई दिनों से पुलिस और सुरक्षाबल के जवनों द्वारा नक्सलियो के ऊपर लगातार आॅप्रेशन जारी है और साथ ही इन आॅपरेशनश को तेज करने संबंधी आदेश भी सुरक्षाबल व पुलिस महकमे को दिए गए। साथ ही बताया जा रहा है कि पुलिस ने नक्सलियो के बड़े कमांडरो के मार गिराया है जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टी तो नहीं की जा रही, लेकिन नक्सलियों की ऐसी बौखलाहट जरूर इस तरह की खबरों पर मुहर लगाने का काम कर रही है। 

 

वेब डेस्क, IBC24