शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: वीके सिंह

शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: वीके सिंह

शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता:  वीके सिंह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 19, 2020 10:51 am IST

हापुड़,19 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद जनरल (अवकाश प्राप्त) वीके सिंह ने शनिवार को कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है क्योंकि उनकी कुर्बानी के कारण हमारा देश सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि देश का जवान अपनी मातृ भूमि के लिए पूरी तरह समर्पित होता है, वह किसी जाति धर्म में बंधा नहीं है, वह सैनिक है और शहीद होता है तो वह शहीद ही कहलाता है।

वीके सिंह ने यहां धौलाना विधान सभा क्षेत्र के गांव सपनावत में 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय हासिल करने वाले बलिदानियों की याद में निकले विजय मशाल यात्रा का स्वागत किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि धौलाना से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय सुखवीर सिंह गहलौत के भाई शहीद मेजर महेंद्र सिंह सिसोदिया भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे।

सिंह ने उनकी प्रतिमा स्थल पर मशाल यात्रा का स्वागत किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में