मथुरा : युवक ने पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया
मथुरा : युवक ने पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया
मथुरा, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गत सप्ताह स्थापित की गई एक पुलिस चौकी के सामने 24 वर्षीय युवक ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि, उसे बचा लिया गया।
युवक का आरोप है कि चौकी प्रभारी अक्सर बीच-बाजार उसे अपशब्द कहकर अपमानित करते रहते हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया, ”बरारी पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय ललित दीक्षित ने सोमवार को चौकी के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जलने से बचा लिया। उसका कहना है कि चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव अक्सर बाजार में अभद्र व्यवहार करते हैं व गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं। शनिवार को भी जब वह मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीद रहा था, तब भी उन्होंने उसे सड़क पर अपशब्द कहे। इसी से तंग आकर उसने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।”
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
उन्होंने बताया, ”इस मामले में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ भादवि की धारा 160, 269, 270, 285 व 336 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रर्वाई की जा रही है।”
भाषा सं शफीक

Facebook



