नगर निगम के बजट पर महापौर की PC, इस बार 1476 करोड़ का बजट, बिना सामान्य सभा के 67 लाख घाटे का बजट पेश
नगर निगम के बजट पर महापौर की PC, इस बार 1476 करोड़ का बजट, बिना सामान्य सभा के 67 लाख घाटे का बजट पेश
रायपुर। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने निगम के बजट को लेकर प्रेस काफ्रेंस की, महापौर ने बताया कि पिछली बार 2255 करोड़ का बजट था, इस बार का बजट 1476 करोड़ का है, 67 लाख से ज्यादा का घाटे का बजट है।
ये भी पढें: BJP का स्थापना दिवस: रमन सिंह बोले- एक-एक कार्यकर्ता के लिए गौरव का दिन, इधर पूर्व मंत्री बृजमोहन…
निगम का बजट(2021-22) बिना सामान्य सभा के पेश हुआ, महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कोविड के कारण विपक्ष से चर्चा नही हो पाई, 2021—22 के वित्तीय वर्ष के लिए इस बार 1476 करोड़ का बजट रहेगा, पिछले साल की तुलना में यह बजट 67 लाख 32 हजार रुपए के घाटे का बजट है, महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 27 मार्च को सामान्य सभा धारा 144 के कारण स्थगित किया गया था।
ये भी पढें: 22 बरस पहले भी जवानों के लहू से लाल हो चुकी है तर्रेम की धरा, साल 1…
सामान्य सभा में जितने प्रस्ताव प्रस्तावित थे उनको प्रशासन को भेजे थे, हमने क्या प्रस्ताव रखे थे उनको शहर की जनता के सामने रखने के लिए यह पत्रकारवार्ता रखी है, प्रस्तावित बजट को पारित बजट के तौर पर सामान्य सभा में रखा जाता है लेकिन सभा नहीं हो पाई, शहर में पानी की समस्या, टैंकर मुक्त शहर, पाइप लाइन बिछाई गई, पुराने फिल्टर प्लांट को पावर फिल्टर प्लांट में बदला गया, खारून नदी में 5 नालों के पानी को ट्रीट करने का काम अप्रैल में होना था जो किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो सका।
ये भी पढें: आयुष यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं का हंगामा, कोरोना संक्रमण के का…

Facebook



