नापतौल विभाग ने किया 362 संस्थानों का औचक निरीक्षण, अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों पर 65 हजार का जुर्माना ठोका | Measurement department conducted surprise inspection of 362 institutes, fined 65 thousand on those selling salt at higher price

नापतौल विभाग ने किया 362 संस्थानों का औचक निरीक्षण, अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों पर 65 हजार का जुर्माना ठोका

नापतौल विभाग ने किया 362 संस्थानों का औचक निरीक्षण, अधिक कीमत पर नमक बेचने वालों पर 65 हजार का जुर्माना ठोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 13, 2020/2:38 pm IST

रायपुर। राज्य शासन के नापतौल विभाग द्वारा 13 मई को राज्य के 6 जिलों के 362 संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उप नियंत्रक विधिक माप विज्ञान नवा रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नमक के पैकेट में दर्ज मूल्य से अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले संस्थानों पर 65 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। निरीक्षण के दौरान 5 संस्थानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: NMDC ने घटाईं लौह अयस्क की कीमतें, छत्तीसगढ़ के इस्पात उद्योगों को मिलेगा लाभ

नापतौल विभाग द्वारा रायपुर जिले के 138 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और एक प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार दुर्ग जिले में 51 दुकानों का निरीक्षण किया गया। बिलासपुर जिले में 84 संस्थानों का निरीक्षण किया गया एवं 2 दुकानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। जगदलपुर जिले में 33 दुकानों का निरीक्षण किया गया और दो दुकानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। रायगढ़ जिले में 8 एवं अम्बिकापुर जिले में 48 दुकानों का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें: अवैध रेत खदानों पर रात के अंधेरे में डीआईजी ने मारा छापा, 5 थाना प्…