उप्र में लापता पुजारी के खिलाफ मेरठ-करनाल राजमार्ग अवरुद्ध

उप्र में लापता पुजारी के खिलाफ मेरठ-करनाल राजमार्ग अवरुद्ध

  •  
  • Publish Date - April 8, 2021 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 60 वर्षीय लापता पुजारी का पता लगाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को स्थानीय निवासियों और पुजारियों ने फागुना थाने के बाहर धरना दिया तथा मेरठ-करनाल राजमार्ग के एक हिस्से को अवरुद्ध कर दिया।

सरनावली गांव में शिव मंदिर के बाबा हरि गिरि महाराज तीन अप्रैल से लापता हैं। वह उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे।

इससे पहले, इस मामले में ”गुमशुदगी” का मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में अपहरण के मामले में तब्दील कर दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक शरद चंद्र शर्मा ने कहा कि पुजारी का पता लगाने के लिये एक टीम गठित की गई है।

उन्होंने प्रदर्शकारियों और पुजारियों से धरना खत्म करने की अपील की और पुजारी का जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद