इंदौर बस हादसे के बाद जागी सरकार, बुलाई RTO और ARTO की बैठक
इंदौर बस हादसे के बाद जागी सरकार, बुलाई RTO और ARTO की बैठक
इंदौर में स्कूल बस हादसे के बाद जागी सरकार, भोपाल में परिवहन मंत्री ने बुलाई प्रदेशभर के RTO और ARTO की बैठक, प्रदेश में बस हादसे रोकने पर होगी समीक्षा बैठक, स्कूलों के खिलाफ भी लिए जा सकते हैं कड़े फैसले.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज एक दिन के लिए कलेक्टर बनेंगे छात्र

ये भी पढ़ें- ‘एन इवनिंग विद जोगी’: 11 हजार देकर अजीत जोगी के साथ डिनर करेंगे सौ लोग

ये भी पढ़ें-पुलिस की दरियादिली: बच्चे को घुमाया मेला, की जमकर खातिरदारी
आपको बता दें इंदौर में हाल ही डीपीएस स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए थे, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गया था.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



