एमआईसी की बैठक में भिड़े पार्षद, गाली-गलौच और हाथापाई की नौबत

एमआईसी की बैठक में भिड़े पार्षद, गाली-गलौच और हाथापाई की नौबत

  •  
  • Publish Date - May 10, 2018 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक में गुरुवार को दो एमआईसी मेंबर आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि नौबत मारपीट तक की आ गई थी और दोनों तरफ से खुलेआम गाली-गलौच हो रही थी। निगम के अधिकारी और महिला सदस्य हड़बड़ाए हॉल के बाहर निकल गए। इस बीच मेयर प्रमोद दुबे ने पार्षदों को समझाकर उन्हें शांत कराया। 

यह भी पढ़ें :आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

निगम मुख्यालय के तीसरे मॉले में एमआईसी की बैठक में पार्षद सतनाम सिंह और नागभूषण राव के बीच तनातनी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पनाग ने वार्डों में फॉगिंग नहीं होने की शिकायत की। इस पर जल विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने यह कहा दिया कि फॉगिंग से होता क्या है। इसी बात पर दोनों की बहस और बढ़ गई, नतीजन गाली गलौच और हाथापाई की नौबत आ गई।.स्थिति की गंभीर होते देख महापौर प्रमोद दुबे ने पार्षदों को फटकारा और मर्यादा में रहने की हिदायत दी। इसके बाद दोनों शांत हे। महापौर से इस विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा की चर्चा के दौरान कई बार मतभेद होते हैं लेकिन इसमें मनभेद वाली कोई बात नहीं है।

वेब डेस्क IBC24