मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ मामले में नहीं मिली राहत

मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ मामले में नहीं मिली राहत

मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ मामले में नहीं मिली राहत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: June 30, 2017 2:00 pm IST

 

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने मिश्रा पर लगाए गए 3 साल के बैन को सही ठहराया है साथ ही चुनाव आयोग को इस मामले में जवाब देने के लिए 5 जुलाई तक का समय दिया है. अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी. 

बता दें मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव आयोग के फैसले खिलाफ हाईकोर्ट में स्टे याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्टे देने से मना कर दिया और स्टे पर बहस के लिए आयोग को 5 जुलाई तक का समय दिया है. ये पूरा मामला 2008 के चुनाव का है. पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी और कहा था कि मिश्रा ने चुनाव में पेड न्यूज निकलवाई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.

 ⁠


लेखक के बारे में