जोगी कांग्रेस के विलय पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव, JCCJ के 3 विधायक कांग्रेस में आने के इच्छुक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कही ये बात

जोगी कांग्रेस के विलय पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव, JCCJ के 3 विधायक कांग्रेस में आने के इच्छुक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कही ये बात

जोगी कांग्रेस के विलय पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव,  JCCJ के 3 विधायक कांग्रेस में आने के इच्छुक, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कही ये बात
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: June 1, 2020 12:15 pm IST

रायपुर। स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज प्रेस वार्ता कर पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक के संबंध में बताया कि कुछ जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में संख्या अधिक है। कवर्धा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा में संख्या अधिक बताया। वहीं जोगी कांग्रेस के विलय पर उन्होने कहा कि जोगी कांग्रेस के 3 विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं ये बात जग जाहिर है।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने राज्य वित्त सेवा के अधिकारी ए.के.सिन्हा के निधन पर जताया दुख

वहीं मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा पर कहा कि ये मुख्यमंत्री का एकाअधिकार है। सभी वरिष्ठ से चर्चा होती है, जेसीसीजे के विलय को लेकर कहा इस विषय पर पहले भी चर्चा होती रही है, जब-जब जोगी जी गंभीर रूप से बीमार थे तब भी चर्चा हुई थी। 3 विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं यह जगजाहिर है। लेकिन फिलहाल निर्णय जैसी स्थिति नहीं बनी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बड़े पदों पर पदस्थ दो नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी का निधन हो गया है, उसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय हो सकता है। गौरतलब है कि पार्टी गठन के बाद भी सालों तक अजीत जोगी की पत्नी रेणू जोगी कांग्रेस में ही रही हैं। उन्होने अंतिम विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से अलग हुई है। उन्होने कांग्रेस से अलग होने का दुख भी जताया था।

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री बोले ‘पहले मिडिल स्कूल खोलने का विचार’, बच्चे म…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com