शादी में गई मासूस के साथ ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार

शादी में गई मासूस के साथ ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार

शादी में गई मासूस के साथ ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 29, 2018 1:33 pm IST

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के थरेट थाना क्षेत्र  में एक 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिवार के साथ यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। जिस घर में शादी थी, उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया है।

ये भी पढ़े –12 साल बाद पानी से बाहर आया शंखोद्वार मंदिर

बताया जा रहा है कि आस पास के लोगों ने घटना स्थल से ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने परिवार के साथ थरेट में कालीचरण अहिरवार के यहां शादी समारोह में शामिल हुई थी। यहां पर मोतीलाल नाम का युवक जो कि कालीचरण का पड़ोसी है. उसने बहाने से बच्ची को अपने पास बुलाया और फिर सरकारी स्कूल के  बाथरूम में ले जाकर बच्ची के साथ बलात्कार किया। 

 ⁠

ये भी पढ़े –सफर में सेक्स और शराब का कॉकटेल, पीएम और मंत्री तक पहुंची एयर होस्टेस

थोड़ी देर तक शादी समारोह में जब बच्ची नहीं दिखी तो उसे  ढूंढने के लिए जब परिवार वाले  निकले तभी उनकी नजर बच्ची पर पड़ी जो की घायल अवस्था में स्कूल में थी।उसी मौके से लोगों ने आरोपी मोतीलाल को भी  पकड़ लिया है।दुर्घटना के बाद  बच्ची को दतिया  सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है।  थरेट थाना पुलिस ने आरोपी को दतिया जिले पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी पर पॉस्को एक्ट पर कार्यवाही की जा रही है। 

 

 

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में