संदिग्ध हालत में मिली लापता छात्रा की लाश | Missing student's body found in suspected condition

संदिग्ध हालत में मिली लापता छात्रा की लाश

संदिग्ध हालत में मिली लापता छात्रा की लाश

संदिग्ध हालत में मिली लापता छात्रा की लाश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 1, 2017 4:58 am IST

छत्तीसगढ़ के सरायपाली से 15 किलोमीटर दूर नयागांव के कापूडोंगरी में ग्यारह साल की एक छात्रा की नग्न लाश मिली है। दो दिन पहले ये छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। जिसकी परिजन और पुलिस दोनों तलाश कर रहे थे। लेकिन दो दिन बाद उसकी लाश जिस हालत में मिली है, उससे मामला नरबलि का. या फिर बालिका के साथ दुष्कर्म का लग रहा है। गांव में रहने वाले अलेक रौतिया की बेटी मालती रौतिया 29 जुलाई को शाम चार बजे लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन लापता बालिका का पता नहीं चला। लेकिन घर के पीछे कुछ दूर झाड़ियों में मालती की लाश नग्न हालत में देखी गई। हैरान करने वाली बात ये है कि मृत बालिका के सिर के बाल उस्तरे से काट दिए गए हैं, जो रिबन लगे हुए लाश से कुछ दूरी पर मिले हैं। पूरा मामला संदिग्ध होने से पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक उसे इस अंधे कत्ल का कोई क्लू नहीं मिला है। पुलिस के सामने भी यही सवाल है कि आखिर कातिल ने मृतका के सिर के बाल क्यों काटे..? और उसकी लाश नग्न हालत में क्यों मिली..? पुलिस की पूरी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अटकी है। 

 

लेखक के बारे में