छेड़छाड़ से परेशान महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, पुलिस ने बताया भूमि विवाद का मामला
छेड़छाड़ से परेशान महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, पुलिस ने बताया भूमि विवाद का मामला
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निकट महाराजगंज जिले में एक 22 वर्षीय महिला ने कथित रूप से अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार का दावा है कि उसने पड़ोसी परिवार के चार लड़कों द्वारा बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
Read More News: अमेरिका से आया पीएम मोदी का विशेष विमान, मिसाइलों का भी नहीं होगा असर, एयरफोर्स-1 की कई शक्तियों से है लैस
हालांकि पुलिस इसे दो परिवारों के बीच भूमि विवाद के चलते आत्महत्या के प्रयास का मामला बता रही है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि महिला का महाराजगंज में अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लड़की की मां ने हालांकि पुलिस के दावे को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा कि बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से परेशान उसके पिता ने गुस्से में आकर कह दिया था कि वह अपनी बेटी को मारकर खुद जेल चले जाएंगे। पिता की इस बात से आहत होकर ही लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने बताया कि पिता की टिप्पणी को लेकर आहत उनकी बेटी ने बृहस्पतिवार को कलाई काट ली।
Read More News: ‘नेता और मीडिया को एसआईटी जांच पूरी होने तक हाथरस के गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं’
उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को चार लड़कों ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद परिवार ने 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद 29 सितंबर को भी उसके साथ छेड़छाड़ हुई।
महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा, ”कोठीभरी थानांतर्गत दो परिवारों के बीच भूमि विवाद चल रहा है। 18 अगस्त को दो समूहों के बीच झड़प के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला भी दर्ज किया जा चुका है।”
Read More News: ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- ‘मेरी सेहत ठीक है’

Facebook



