1 लाख से अधिक संविदाकर्मी जल्द होंगे नियमित, वेतनवृद्धि समेत मिलेंगे कई लाभ, मंत्री मीणा ने दी जानकारी
सरकार जल्द ही 1 लाख से अधिक संविदाकर्मी को नियमित करने का फैसले लेने जा रही है..
contractual workers will soon be regular : जयपुर। संविदाकर्मियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। गहलोत सरकार जल्द ही 1 लाख से अधिक संविदाकर्मी को नियमित करने का फैसले लेने जा रही है। ऐलान के बाद कर्मियों को वेतनवृद्धि समेत कई लाभ मिलेंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसकी जानकारी दी। बताया कि राज्य सरकार सभी विदाकर्मियों को नियमित करेगी। बताया कि सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदाकर्मियों के सेवा नियमों को लेकर फैसला हुआ है। आगे कहा कि सभी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए एक समान सेवा नियम बनाए जाएंगे।
जिसके तहत पूर्व में भी राज्य सरकार ने कई भर्तियां की हैं। उन कर्मियों को भी नियम का लाभ दिया जाएगा। इस फैसले के साथ ही संविदाकर्मियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार वालों को भी राहत मिलेगी। उनके वेतन वृद्धि के साथ ही उन्हें अन्य लाभ भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘बीजेपी के पदाधिकारी थाना फोड़ने का आदेश दें तो फोड़ दो…’युवा मोर्चा अध्यक्ष जय सूर्या का विवादित बयान

Facebook



