आंध्र में कोरोना के दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4.76 लाख के पार

आंध्र में कोरोना के दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4.76 लाख के पार

आंध्र में कोरोना के दस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4.76 लाख के पार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: September 4, 2020 3:51 pm IST

अमरावती, तीन सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को 10,776 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,76,506 हो गयी।

राज्य में 26 अगस्त के बाद से ही संक्रमण के 1,04,867 लाख नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित होने की दर 12.02 प्रतिशत हो गई है।

सरकार द्वारा जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कोविड-19 के 12,334 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी वहीं पिछले 24 घंटे में 76 मरीजों की मौत हो गयी।

 ⁠

यह लगातार 10वां दिन है जब राज्य में 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

वर्तमान में राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 77.68 प्रतिशत है।

भाषा

शुभांशि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में