प्रदेश के 42 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार

प्रदेश के 42 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाएगा। प्रदेश के 42 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन मिलेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों को मुफ्त नल कनेक्शन दिया जाएगा, मंत्री ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार हो गई है।

ये भी पढ़ें:मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान सहित इन्होंने ली कांग्रेस की सदस्यता

‘जल जीवन मिशन’ कार्य के तहत घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे, सितंबर 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों तक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, 7080 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए इम्पेनल्ड निविदाकारों की सूची जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:हाथरस का जबलपुर कनेक्शन: पीड़िता के घर उसकी भाभी बनक…