घर बैठे जवान पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
घर बैठे जवान पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
मुरैना। जिले के अम्बाह थाना इलाके के रतन बसई गाँव में घर में बैठे सेना के जवान और उसके साथी पर अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग की है। जिसमें दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें –विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को आई मिस्ड कॉल मेंबर्स की याद, कांग्रेस ने ये कहा
बता दें कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है जवान अनूप तोमर और उसका साथी दिलीप तोमर घर पर बैठे थे उसी समय गाँव के ही 4 -5 बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों पर फायरिंग की जिसमे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर यह भी मिली है कि इन दोनों का गाँव के ही कुछ लोगो से विवाद चला रहा था इसी चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



