बीजेपी प्रत्याशी ने बांटे रुपए, बंदूक लेकर वोट मांगने निकले ये उम्मीदवार, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

बीजेपी प्रत्याशी ने बांटे रुपए, बंदूक लेकर वोट मांगने निकले ये उम्मीदवार, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - November 24, 2018 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश सहित पन्ना जिले में आचार संहिता लागू की जा कर दी गई है और आदर्श आचार संहिता का पालन करना हर किसी का कर्तव्य है लेकिन लगता है सत्ता के मद में गुनौर के बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए एक युवक से बाकायदा गाना सुना और उसे बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने और वोट करने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाल कर दिए जो वीडियो में साफ देख सकते हैं।

इसी तरह पन्ना विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र पाल वर्मा ने भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वे अपने लोगों के साथ बंदूक लेकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :

बता दें कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी के लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन सब मामले को लेकर वह निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे।