ठाणे के वरिष्ठ नागरिक से 1.06 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

ठाणे के वरिष्ठ नागरिक से 1.06 करोड़ रुपये की साइबर ठगी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 11:15 AM IST

ठाणे, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ऑनलाइन निवेश के जरिए अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 78 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित रूप से 1.06 करोड़ रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसने इस सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को पहले एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा और बाद में अच्छे मुनाफे का लालच देकर उसे निवेश के लिए एक अन्य ग्रुप में शामिल किया।

पीड़ित ने आरोपी की बातों पर भरोसा करके अक्टूबर और नवंबर के बीच कई बैंक खातों में कथित तौर पर 21 बार ऑनलाइन कुल 1.06 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए लेकिन जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष