MP Congress 2nd List Full List
उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "INDIA गठबंधन को देख कर लगता है कि ये लोग(विपक्षी दल) खुद ही अपने-अपने दल का अस्तित्व समाप्त करने वाले हैं। भाजपा पार्टी कोई काम नहीं कर रही है, ये स्वयं अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं... देश की जनता समझदार है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी... अभी इनके(INDIA) कुनबे को इकट्ठा होने में भी संकट है..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "INDIA गठबंधन को देख कर लगता है कि ये लोग(विपक्षी दल) खुद ही अपने-अपने दल का अस्तित्व समाप्त करने वाले हैं। भाजपा पार्टी कोई काम नहीं कर रही है, ये स्वयं अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं... देश की जनता… pic.twitter.com/qrWPyKZ7uM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पेद्दापल्ली, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सच तो यह है कि दस साल बाद भी सोनिया जी और आपका सपने को आपके मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया... एक तरफ आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को नियंत्रित कर रहा है...आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार सरकार के सबसे ज़रूरी विभाग को नियंत्रित रखता है, चाहे वह ज़मीन हो, रेत हो, या शराब हो। वे मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि राजा की तरह काम करते हैं...''
#WATCH पेद्दापल्ली, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सच तो यह है कि दस साल बाद भी सोनिया जी और आपका सपने को आपके मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया... एक तरफ आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को नियंत्रित कर रहा है...आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार… pic.twitter.com/U4bMsfRsYK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
श्रीनगर: घाटी के आम लोगों के लाभ के लिए नाउगाम रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों के उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस ट्रेन से जो लोग यहां पर सफर करेंगे उन्हें सहूलियत होगी... यह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देगा, खासकर बनिहाल से कटरा तक का लिंक अगले वर्ष शुरू होगा फिर यह ट्रेन पूरे मुल्क में चलेगी।"
#WATCH श्रीनगर: घाटी के आम लोगों के लाभ के लिए नाउगाम रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों के उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस ट्रेन से जो लोग यहां पर सफर करेंगे उन्हें सहूलियत होगी... यह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देगा, खासकर बनिहाल से कटरा तक का लिंक अगले वर्ष… pic.twitter.com/aAeNnQKjgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
दिल्ली: चीनी भंडारण पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा* ने बताया, "देश के कई भागों में गन्ना रोपाई शुरू हो गई है। आने वाले 2-3 हफ्तों में चीनी का नया भंडार आना शुरू हो जाएगा। अभी ढ़ाई महीने का भंडार मौजूद है। आने वाले 2-4 हफ्तों में चीनी का उत्पादन शुरू हो जाएगा। चीनी की मात्रा में कमी होने या दामों में वृद्धि होने की संभावना नहीं लगती है।"
#WATCH दिल्ली: चीनी भंडारण पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा* ने बताया, "देश के कई भागों में गन्ना रोपाई शुरू हो गई है। आने वाले 2-3 हफ्तों में चीनी का नया भंडार आना शुरू हो जाएगा। अभी ढ़ाई महीने का भंडार मौजूद है। आने वाले 2-4 हफ्तों में चीनी का उत्पादन… pic.twitter.com/yxxxFO8oDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में कंस्ट्रक्शन से जुड़े कौशल सिखाए जाएंगे ... महाराष्ट्र में मीडिया और एंटरटेनमेंट के काम के लिए भी केंद्र स्थापित होंगे..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में… https://t.co/d21iSwF27Z pic.twitter.com/nFH0nSns2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की नेतन्याहू ने कहा हैं, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है... यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है..."
#WATCH तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की
नेतन्याहू ने कहा हैं, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है... यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और… pic.twitter.com/CXXpTh13It
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
तेल अवीव में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "...पिछले दो हफ़्तों में यह(इज़रायल) देश कुछ ऐसे दौर से गुज़रा है जिसे किसी भी देश नहीं सहना चाहिए... मुझे पता है कि हमास के आतंकवादियों के बिल्कुल विपरीत आप नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर सावधानी बरत रहे हैं...मैं आपको उस समर्थन के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपकी सरकार ने इस भयावहता में फंसे ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों को दिया है, जिसमें बंधकों को रिहा करने, उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के आपके प्रयास भी शामिल हैं... मैं यह भी कह सकता हूं कि हमने पिछले दिनों ऐसे दृश्य देखे हैं, जिन्होंने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है, खासकर अस्पताल में मारे गए लोग और उसके अलावा मारे गए हर निर्दोष व्यक्ति, हर धर्म के नागरिकों, हर राष्ट्रीयता के नागरिकों की मौत पर हम संवेदना व्यक्त करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि फ़िलिस्तीनी लोग भी हमास के पीड़ित हैं इसीलिए मैं कल आपके उस फैसले का स्वागत करता हूं जो आपने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे... मुझे इज़राइल के सबसे बुरे समय में आपके साथ यहां खड़े होने पर गर्व है... हम आपके लोगों के साथ खड़े रहेंगे और हम यह भी चाहते हैं कि आप जीतें।"
#WATCH तेल अवीव में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।
ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "...पिछले दो हफ़्तों में यह(इज़रायल) देश कुछ ऐसे दौर से गुज़रा है जिसे किसी भी देश नहीं सहना चाहिए... मुझे पता है कि हमास के… pic.twitter.com/rxNqwE3v5x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
बिलासपुर। तेज रफ्तार कार का कहर। स्कूटी को मारा ठोकर। 6 लड़कियां आईं चपेट में। कॉलेज स्टूडेंट्स हैं सभी लड़कियां। एक की हालत गंभीर, बाकी घायल। सिम्स अस्पताल में किया गया भर्ती। जीडीसी कॉलेज के पास हुआ हादसा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला। आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
माउंट जोंगसॉन्ग (7462M) पर रिकॉर्ड चढ़ाई। टीम हर शिखर तिरंगा ने 10 दिनों में चढ़े माउंट। कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के नेतृत्व में उपलब्धि हासिल। यह शिखर पर अब तक का चौथा शिखर है। "यह वह पहाड़ नहीं है जिसे हम जीतते हैं। बल्कि हम स्वयं जीतते हैं": एडमंड हिलेरी।
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।" - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।"
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/ZdDN9ETgxw
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
धार- ट्रक क्लीनर बिजली की चपेट में आए। हेवी विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक। ट्रक के ऊपर तिरपाल बिछा रहा था युवक। चपेट में आने से युवक समेत ट्रक में लगी आग। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग। ट्रक क्लीनर अखिलेश निवासी की हुई मौत। मनावर के टोंकी फाटा के आगे की घटना। मनावर थाना पुलिस जुटी जांच में।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक की।
#WATCH अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक की। pic.twitter.com/1l90fvOtA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
मुंबई: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज सफलता के साथ ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का समापन हो गया है। 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। भारत में मैरीटाइम इंडस्ट्री अपने आप में बहुत पुरानी है... भारत दुनिया की आवश्यकता को पूरा करने के सभी गुण रखता है। गुणवत्तापूर्ण मानव शक्ति, ज्ञान और संस्थागत अभ्यासकर्ता सभी भारत में हैं। आज इन्हीं मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई..."
#WATCH मुंबई: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज सफलता के साथ ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का समापन हो गया है। 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। भारत में मैरीटाइम इंडस्ट्री अपने आप… pic.twitter.com/EZfo878lM3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
जयपुर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "... इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे हैं, इन रथों पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है।
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "... इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे हैं, इन रथों पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है..." pic.twitter.com/iAwbOL0BRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारी का प्रदर्शन।कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने कर रहे नारेबाजी।छत्तीसगढ़ में एक और मुस्लिम उम्मीदवार देने की कर रहे मांग।छत्तीसगढ़ में तीन प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी।कम से कम दो उम्मीदवार उतारे कांग्रेस।मांग नहीं मानी तो कांग्रेस का बायकॉट करेंगे मुस्लिम।बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश का देखे उदाहरण।3 दिसंबर को नतीजा भुगतने तैयार रहे कांग्रेस।प्रदेश के मौलाना मुतवल्ली और समाज प्रमुख कर रहे हैं प्रदर्शन।
भोपाल।जहांगीराबाद में छोटे तालाब में युवक ने अपने 5 साल के भतीजे के साथ की आत्महत्या।युवक का अपने भाई से हुआ था किसी बात को लेकर विवाद।पारिवारिक विवाद के युवक ने अपने भाई के 5 साल के बेटे को फेंका तालाब में।
भतीजे को तलब में फेंकने के बाद खुद कूद कर की आत्महत्या।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का मामला।
बिलासपुर।भाजपा नेत्री चांदनी भारद्वाज से थामा जोगी कांग्रेस का दामन।अमित जोगी के मौजूदगी में किया JCCJ प्रवेश।मस्तूरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं चांदनी भारद्वाज।पूर्व भाजपा सांसद कमला पाटले की बेटी हैं चांदनी।
मस्तूरी सीट से कर रही थीं भाजपा से टिकट की मांग।
भोपाल।डॉग को फांसी पर टांगने का मामला।आरोपी रवि को लेकर पुलिस पहुंची उसके घर। NGO के सदस्यों ने आरोपी को पीटा।घर के अंदर बन्द डॉग्स का हाल देखकर फूट -फूट कर रोये NGO के सदस्य। आरोपी ने ब्रीडिंग के लिए रखे थे, डॉग्स।कमरे के अंदर का नजारा रौंगटे खड़े करने वाला। बन्द कमरों में पिंजरों में रखे थे विदेशी नस्ल के कुत्ते।
जबलपुर। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता को ज़मानत।HC ने आरोपी संदीप गोंड को दी अग्रिम ज़मानत।आरोपी भाजपा मंडल महामंत्री पर एक भाजपा नेत्री ने बीते माह दर्ज करवाई थी FIR।शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की थी शिकायत।बचाव पक्ष की दलीलों को मानकर HC ने दी ज़मानत।
रायपुर।कांग्रेस विधायकों की टिकट कटने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा।कांग्रेस भ्रष्टाचार की शिरोमणि है और सरगना है। ये सीनाजोरी करने वाले लोग है।भ्रष्टाचार के आरोप और हजारों करोड़ रुपयों के आरोप लग रहे है।हमारा युवा हताशा और निराशा में डूबा हुआ है।हजारों परिजन अपने बच्चों के लिए सपना देखते है।कांग्रेस ने सभी के सपनों को चकनाचूर किया है।कांग्रेस को पैसा पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया का मान मर्दन करने वाले और शोषण करने वाले कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है।
रायपुर।कांग्रेस सूची जारी होते ही कई विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे विरोध पर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान।भाजपा में टिकट वितरण के बाद विरोध हो रहा था तब कांग्रेस अपनी खुशी जाहिर कर रही थी।अब बताएं कांग्रेस में ये सब क्या हो रहा है?।छग में कांग्रेस का आवरण बाहर आ गया है और वह निर्वस्त्र हो गए हैं।कांग्रेस की असलियत अब पता चलेगी।भाजपा के पक्ष में एक हवा बनी है, अब आँधी चलेगी और पंजे को उखाड़ फेकेंगे और कमल खिलाएंगे।
रायपुर।कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को टिकट दिए जाने पर दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का बयान।मैं महंत रामसुंदर दास का बहुत सम्मान करता हूं कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है उसका भी स्वागत करता हूं।वो जांजगीर चांपा से तैयारी करते रहे और उन्हें दक्षिण से टिकट दे दिया गया है ये उनके साथ धोखा और अन्याय है।आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म से जुड़े लोगों का ऐसा ही अपमान करती है।
दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''देश में क्या हो रहा है?...किसी भी पार्टी की सरकार हो, जिस तरह से न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है, ED, इनकम टैक्स और CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह तरीका उचित नहीं कहा जा सकता। आचार संहिता घोषित होने के बाद भी आप विपक्षी दलों पर छापेमारी करवा रहे हैं...''
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे..उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए। लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।"
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि 2004 में कांग्रेस पार्टी ने TRS के साथ गठबंधन रखते हुए चुनाव लड़ा था। मनमोहन सिंह की सरकार में KCR मंत्री थे... कौन किसकी B टीम है?... मैं इस विषय पर राहुल गांधी से खुली बहस के लिए तैयार हूं... कागज पर लिखा हुआ भाषण देना बड़ी बात नहीं है लेकिन आप पहले इतिहास समझ लीजिए..."
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "देहरादून में होने वाली वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के तहत हम लंदन, दिल्ली,दुबई और अबू-धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों से मुलाकात और बातचीत हुई है....सभी से बात करने के बाद हमें उत्साह प्रदान करने वाली बात पता चली कि हमारा काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और सभी उत्तराखंड आना चाहते हैं और निवेश करना चाहते हैं...."
समाजवादी पार्टी की तानाशाही और गुंडागर्दी के चलते ये जातीय प्रमाण पत्र बनवाया गया होगा... गलती है, गलती को स्वीकार करना चाहिए। अदालत में क्या जाति धर्म के आधार पर फैसले आते हैं?... जो रिपोर्ट न्यायालय में जाती है उसी आधार पर फैसले होते हैं...: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ
निज़ामाबाद: BRS MLC के. कविता ने कहा,, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं, उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर तेलंगाना सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया... तेलंगाना के लोगों के बारे में राहुल गांधी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है... अपना राज्य खुद कैसे चलाना है ये हम जानते हैं। प्रति व्यक्ति आय के मामले में, धान उत्पादन और सिंचाई परियोजना के मामले में हम देश में नंबर एक राज्य हैं...'"
#WATCH निज़ामाबाद: BRS MLC के. कविता ने कहा,, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं, उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर तेलंगाना सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया... तेलंगाना के लोगों के बारे में राहुल गांधी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है...… pic.twitter.com/oBDdFNU5de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान
भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच समझौता हुआ है
Ts सिंहदेव के खिलाफ भाजपा आसान उम्मीदवार देता
इधर रामविचार नेताम के खिलाफ डमी कैंडिडेट दिया गया
ताकि दोनो बड़े नेता आसानी से जीत सके
Ts सिंहदेव लगातार कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे है
उसके बाद भी कांग्रेस हाईकमान क्यों चुप है, ये बड़े नेता ही जानते है
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है... आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं......बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है।"
#WATCH NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है... आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें… https://t.co/FJCH3GnSEa pic.twitter.com/vNC6Rp02ML
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
#WATCH दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/zhkOD1E1ZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल। कल CEC की बैठक में 49 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
37 सीटों पर फंसा हुआ है पेंच
आज दोपहर में दोबारा होगी CEC की बैठक
देर शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची
प्रत्याशियों के विरोध की वजह से 3 टिकट बदल सकती है कांग्रेस
शिवपुरी,पिछोर और दतिया के टिकट बदल सकती है कांग्रेस
जगदलपुर
विधायक रेखचंद जैन की कांग्रेस से टिकट कटी
पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को कांग्रेस ने दी टिकट
विधायक रेखचंद जैन ने गले मिलकर दी बधाई
कहा- मिलजुल कर करेंगे चुनाव में काम
कांग्रेस पार्टी के रहेंगे सक्रिय कार्यकर्ता
पार्टी का फैसला मंजूर: रेखचंद जैन
मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है..... उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वो बीजेपी में हैं तो उन्हें पलेस्टाइन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना चाहिए।"
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है..... उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वो बीजेपी में हैं तो उन्हें पलेस्टाइन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना… pic.twitter.com/W9BCI4PjiO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पटना: कृषि रोड मैप पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो। बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है। ये लोग उसी पर लगे हुए हैं।"
#WATCH पटना: कृषि रोड मैप पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो। बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है।… pic.twitter.com/wnDrQwp5pn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल
ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज पर IT विभाग की कार्रवाई जारी
भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित ट्राइडेंट ग्रुप के ऑफिस में छापे की कार्रवाई का तीसरा दिन
IT विभाग के 15 से ज्यादा अधिकारी और CISF का स्टाफ अभी भी भोपाल आफिस में मौजूद
खंगाले जा रहे दस्तावेज, कार्रवाई के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा
भोपाल
बीजेपी ने की प्रचार की मेगा तैयारी
प्रदेश में बीजेपी करेगी रथ सभा
बीजेपी के हाईटेक एलईडी रथ उतरेंगे मैदान में
कुछ देर मे प्रदेश कार्यालय से रवाना होंगे हाईटेक प्रचार रथ
रथ सभाओं के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी
मुख्यमंत्री शिवराज, विष्णुदत्त शर्मा हाईटेक रथों को दिखाएंगे हरी झंडी
संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ किए जाएंगे रवाना
रोज हर विधानसभा में 10-10 रथ सभाएं करने की रणनीति
पणजी (गोवा): मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेला।
#WATCH पणजी (गोवा): मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेला। https://t.co/8Sk4TIBrM4 pic.twitter.com/0SRhX7lWuE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पणजी (गोवा): श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। ये खेल 'वन नेशन वन स्पिरिट' पर आधारित है। इस खेल का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 26 अक्टूबर को गोवा आने वाले हैं। गोवा में आज वास्तव में राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहा है...निश्चित रूप से ये खेल यादगार रहेगा।"
#WATCH पणजी (गोवा): श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। ये खेल 'वन नेशन वन स्पिरिट' पर आधारित है। इस खेल का औपचारिक… pic.twitter.com/QACOJ2Bhvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल। टिकटों को लेकर आज फिर दिल्ली में MP कांग्रेस की बैठक
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह , नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह , प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला सहित अन्य सदस्य होंगे शामिल
जिन सीटों पर सहमति नही बनी उन पर होगी चर्चा
सुबह 10 बजे होगी बैठक
MP Assembly Election Today Live Update: भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, इस सूची में कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में दतिया और पिछोर से टिकट बदले गए हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद लोधी को टिकट दिया गया है। गोटेगांव सीट से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति उम्मीदवार बनाए गए हैं।
जबलपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को टिकट मिला है, शेखर चौधरी को पहली सूची में टिकट दिया गया था। शेखर चौधरी का टिकट काटकर एनपी प्रजापति को दिया गया टिकट। प्रजापति नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव सीट से सिटिंग एमएलए हैं।
Pr 2 Mp vs 2023 Seats 88 (1) by ishare digital on Scribd
Sumawali- Kuldeep Sikarwar
Morena- Dinesh Gurjar
Dimani -Ravindra Singh Tomar
Ambah – SC Devendra Ramnarayan Sakhwar
Bhind -Chaudhary Rakesh Chaturvedi
Gohad – SC -Keshav Desai
Gwalior -Sunil Sharma
Datia -Rajendra Bharti
Guna -SC -Pankaj Kaneria
Bina – SC Smt. Nirmala Sapre
Khurai -Ms. Raksha Rajput
Rehli -Smt. Eng. Jyoti Patel
Sagar -Smt. Nidhi Jain
Niwari -Amit Rai
Damoh -Ajay Tandon
Panna -Bharat Milan Pandey
Maihar -Dharmesh Ghai
Rampur – Baghelan Ramashankar Pyasi
Sirmour Ramgarib Kol
Semariya -Abhay Mishra
Deotalab -Padmesh Gautam
Rewa -Rajendra Sharma
Sidhi -Gyan Singh
Devsar – SC -Bansmani Prasad Verma
Dhauhani – ST -Smt. Kamlesh Singh
Beohari – ST -Ramlakhan Singh
Jaisingnagar – ST Narendra Maravi
Kotma Sunil Saraf
Bandhavgarh – ST Ms. Savitri Singh
Manpur – ST -Tilak Raj Singh
Vijayraghavgarh Neeraj Baghel
Murwara -Mithlesh Jain
Bahoriband -Saurabh Singh
Jabalpur Cantt -Abhishek Chaukse Chintu
Panagar Rajesh Patel
Niwas – ST -Chain Singh Warkade
Mandla – ST -Dr. Ashok Marskole
Waraseoni -Vicky Patel
Gotegaon – SC -Narmada Prasad Prajapati
Gadarwara -Smt. Sunita Patel
Junnardeo – ST -Sunil Uikey
Amarwara – ST -Kamlesh Shah
Churai -Sujeet Mer Singh
Saunsar -Vijay Chaure
Parasia – SC -Sohan Valmiki
Pandhurna – ST- Nilesh Uike
Seoni- Malwa -Ajay Balram Patel
Hoshangabad- Girija Shankar Sharma
Sohagpur -Pushparaj Singh
Pipariya – SC -Guru Charan Khare
Bhojpur -Rajkumar Patel
Sanchi – SC -Dr. G.C. Gautam
Kurwai – SC -Smt. Rani Ahirwar
Sironj -Gagnendra Raghuvanshi
Bhopal Uttar – Aatif Aqeel
Bhopal Dakshin-Paschim -P.C. Sharma
Govindpura -Ravindra Sahu
Huzur -Naresh Gyanchandani
Ichhawar -Shailendra Patel
Narsinghgarh -Girish Bhandari
Biaora -Purshottam Dangi
Sarangpur – SC -Smt. Kala Mahesh Malviya
Shujalpur -Ramveer Singh Sikarwar
Dewas -Pradeep Chaudhary
Khategaon -Deepak Joshi
Bagali – ST -Gopal Bhonsale
Harsud – ST -Sukhram Salve
Khandwa – SC -Kundan Malviya
Nepanagar – ST -Smt. Gendu Bai Chauhan
Burhanpur -Surendra Singh Shera
Sendhawa – ST- Montu Solanki
Pansemal – ST- Chandrabhaga Kirade
Manawar – ST- Dr. Hiralal Alawa
Dhar -Smt. Prabha Gautam
Badnawar- Bhawarsingh Shekhawat
Indore – 3- Deepak Pintu Joshi
Indore – 5 -Satyanarayan Patel
Dr. Ambedkarnagar-Mhow -Ramkishor Shukla
Ujjain Dakshin- Er. Chetan Premnarayan Yadav
Badnagar -Rajendra Singh Solanki
Ratlam Rural -ST -Lakshman Dindore
Ratlam City -Paras Saklecha
Jaora -Himmat Shrimal
Malhargarh – SC- Parshuram Sisodia
Garoth -Subhash Sojatia
Neemuch- Umrao Singh Gurjar
Jawad -Samandar Patel
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "INDIA गठबंधन को देख कर लगता है कि ये लोग(विपक्षी दल) खुद ही अपने-अपने दल का अस्तित्व समाप्त करने वाले हैं। भाजपा पार्टी कोई काम नहीं कर रही है, ये स्वयं अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं... देश की जनता समझदार है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी... अभी इनके(INDIA) कुनबे को इकट्ठा होने में भी संकट है..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "INDIA गठबंधन को देख कर लगता है कि ये लोग(विपक्षी दल) खुद ही अपने-अपने दल का अस्तित्व समाप्त करने वाले हैं। भाजपा पार्टी कोई काम नहीं कर रही है, ये स्वयं अपने अस्तित्व को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं... देश की जनता… pic.twitter.com/qrWPyKZ7uM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पेद्दापल्ली, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सच तो यह है कि दस साल बाद भी सोनिया जी और आपका सपने को आपके मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया... एक तरफ आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को नियंत्रित कर रहा है...आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार सरकार के सबसे ज़रूरी विभाग को नियंत्रित रखता है, चाहे वह ज़मीन हो, रेत हो, या शराब हो। वे मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि राजा की तरह काम करते हैं...''
#WATCH पेद्दापल्ली, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सच तो यह है कि दस साल बाद भी सोनिया जी और आपका सपने को आपके मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया... एक तरफ आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को नियंत्रित कर रहा है...आपके मुख्यमंत्री और उनका परिवार… pic.twitter.com/U4bMsfRsYK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
श्रीनगर: घाटी के आम लोगों के लाभ के लिए नाउगाम रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों के उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस ट्रेन से जो लोग यहां पर सफर करेंगे उन्हें सहूलियत होगी... यह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देगा, खासकर बनिहाल से कटरा तक का लिंक अगले वर्ष शुरू होगा फिर यह ट्रेन पूरे मुल्क में चलेगी।"
#WATCH श्रीनगर: घाटी के आम लोगों के लाभ के लिए नाउगाम रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों के उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस ट्रेन से जो लोग यहां पर सफर करेंगे उन्हें सहूलियत होगी... यह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देगा, खासकर बनिहाल से कटरा तक का लिंक अगले वर्ष… pic.twitter.com/aAeNnQKjgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
दिल्ली: चीनी भंडारण पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा* ने बताया, "देश के कई भागों में गन्ना रोपाई शुरू हो गई है। आने वाले 2-3 हफ्तों में चीनी का नया भंडार आना शुरू हो जाएगा। अभी ढ़ाई महीने का भंडार मौजूद है। आने वाले 2-4 हफ्तों में चीनी का उत्पादन शुरू हो जाएगा। चीनी की मात्रा में कमी होने या दामों में वृद्धि होने की संभावना नहीं लगती है।"
#WATCH दिल्ली: चीनी भंडारण पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा* ने बताया, "देश के कई भागों में गन्ना रोपाई शुरू हो गई है। आने वाले 2-3 हफ्तों में चीनी का नया भंडार आना शुरू हो जाएगा। अभी ढ़ाई महीने का भंडार मौजूद है। आने वाले 2-4 हफ्तों में चीनी का उत्पादन… pic.twitter.com/yxxxFO8oDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में कंस्ट्रक्शन से जुड़े कौशल सिखाए जाएंगे ... महाराष्ट्र में मीडिया और एंटरटेनमेंट के काम के लिए भी केंद्र स्थापित होंगे..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में… https://t.co/d21iSwF27Z pic.twitter.com/nFH0nSns2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की नेतन्याहू ने कहा हैं, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है... यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है..."
#WATCH तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की
नेतन्याहू ने कहा हैं, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है... यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और… pic.twitter.com/CXXpTh13It
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
तेल अवीव में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "...पिछले दो हफ़्तों में यह(इज़रायल) देश कुछ ऐसे दौर से गुज़रा है जिसे किसी भी देश नहीं सहना चाहिए... मुझे पता है कि हमास के आतंकवादियों के बिल्कुल विपरीत आप नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए हर सावधानी बरत रहे हैं...मैं आपको उस समर्थन के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपकी सरकार ने इस भयावहता में फंसे ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों को दिया है, जिसमें बंधकों को रिहा करने, उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के आपके प्रयास भी शामिल हैं... मैं यह भी कह सकता हूं कि हमने पिछले दिनों ऐसे दृश्य देखे हैं, जिन्होंने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है, खासकर अस्पताल में मारे गए लोग और उसके अलावा मारे गए हर निर्दोष व्यक्ति, हर धर्म के नागरिकों, हर राष्ट्रीयता के नागरिकों की मौत पर हम संवेदना व्यक्त करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि फ़िलिस्तीनी लोग भी हमास के पीड़ित हैं इसीलिए मैं कल आपके उस फैसले का स्वागत करता हूं जो आपने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे... मुझे इज़राइल के सबसे बुरे समय में आपके साथ यहां खड़े होने पर गर्व है... हम आपके लोगों के साथ खड़े रहेंगे और हम यह भी चाहते हैं कि आप जीतें।"
#WATCH तेल अवीव में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।
ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "...पिछले दो हफ़्तों में यह(इज़रायल) देश कुछ ऐसे दौर से गुज़रा है जिसे किसी भी देश नहीं सहना चाहिए... मुझे पता है कि हमास के… pic.twitter.com/rxNqwE3v5x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
बिलासपुर। तेज रफ्तार कार का कहर। स्कूटी को मारा ठोकर। 6 लड़कियां आईं चपेट में। कॉलेज स्टूडेंट्स हैं सभी लड़कियां। एक की हालत गंभीर, बाकी घायल। सिम्स अस्पताल में किया गया भर्ती। जीडीसी कॉलेज के पास हुआ हादसा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला। आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
माउंट जोंगसॉन्ग (7462M) पर रिकॉर्ड चढ़ाई। टीम हर शिखर तिरंगा ने 10 दिनों में चढ़े माउंट। कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के नेतृत्व में उपलब्धि हासिल। यह शिखर पर अब तक का चौथा शिखर है। "यह वह पहाड़ नहीं है जिसे हम जीतते हैं। बल्कि हम स्वयं जीतते हैं": एडमंड हिलेरी।
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।" - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।"
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/ZdDN9ETgxw
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
धार- ट्रक क्लीनर बिजली की चपेट में आए। हेवी विद्युत लाइन की चपेट में आया युवक। ट्रक के ऊपर तिरपाल बिछा रहा था युवक। चपेट में आने से युवक समेत ट्रक में लगी आग। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग। ट्रक क्लीनर अखिलेश निवासी की हुई मौत। मनावर के टोंकी फाटा के आगे की घटना। मनावर थाना पुलिस जुटी जांच में।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक की।
#WATCH अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक की। pic.twitter.com/1l90fvOtA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
मुंबई: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज सफलता के साथ ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का समापन हो गया है। 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। भारत में मैरीटाइम इंडस्ट्री अपने आप में बहुत पुरानी है... भारत दुनिया की आवश्यकता को पूरा करने के सभी गुण रखता है। गुणवत्तापूर्ण मानव शक्ति, ज्ञान और संस्थागत अभ्यासकर्ता सभी भारत में हैं। आज इन्हीं मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई..."
#WATCH मुंबई: ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 के तीसरे संस्करण में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज सफलता के साथ ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का समापन हो गया है। 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। भारत में मैरीटाइम इंडस्ट्री अपने आप… pic.twitter.com/EZfo878lM3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
जयपुर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "... इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे हैं, इन रथों पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है।
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "... इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे हैं, इन रथों पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है..." pic.twitter.com/iAwbOL0BRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के पदाधिकारी का प्रदर्शन।कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने कर रहे नारेबाजी।छत्तीसगढ़ में एक और मुस्लिम उम्मीदवार देने की कर रहे मांग।छत्तीसगढ़ में तीन प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम आबादी।कम से कम दो उम्मीदवार उतारे कांग्रेस।मांग नहीं मानी तो कांग्रेस का बायकॉट करेंगे मुस्लिम।बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश का देखे उदाहरण।3 दिसंबर को नतीजा भुगतने तैयार रहे कांग्रेस।प्रदेश के मौलाना मुतवल्ली और समाज प्रमुख कर रहे हैं प्रदर्शन।
भोपाल।जहांगीराबाद में छोटे तालाब में युवक ने अपने 5 साल के भतीजे के साथ की आत्महत्या।युवक का अपने भाई से हुआ था किसी बात को लेकर विवाद।पारिवारिक विवाद के युवक ने अपने भाई के 5 साल के बेटे को फेंका तालाब में।
भतीजे को तलब में फेंकने के बाद खुद कूद कर की आत्महत्या।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का मामला।
बिलासपुर।भाजपा नेत्री चांदनी भारद्वाज से थामा जोगी कांग्रेस का दामन।अमित जोगी के मौजूदगी में किया JCCJ प्रवेश।मस्तूरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं चांदनी भारद्वाज।पूर्व भाजपा सांसद कमला पाटले की बेटी हैं चांदनी।
मस्तूरी सीट से कर रही थीं भाजपा से टिकट की मांग।
भोपाल।डॉग को फांसी पर टांगने का मामला।आरोपी रवि को लेकर पुलिस पहुंची उसके घर। NGO के सदस्यों ने आरोपी को पीटा।घर के अंदर बन्द डॉग्स का हाल देखकर फूट -फूट कर रोये NGO के सदस्य। आरोपी ने ब्रीडिंग के लिए रखे थे, डॉग्स।कमरे के अंदर का नजारा रौंगटे खड़े करने वाला। बन्द कमरों में पिंजरों में रखे थे विदेशी नस्ल के कुत्ते।
जबलपुर। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता को ज़मानत।HC ने आरोपी संदीप गोंड को दी अग्रिम ज़मानत।आरोपी भाजपा मंडल महामंत्री पर एक भाजपा नेत्री ने बीते माह दर्ज करवाई थी FIR।शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की थी शिकायत।बचाव पक्ष की दलीलों को मानकर HC ने दी ज़मानत।
रायपुर।कांग्रेस विधायकों की टिकट कटने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा।कांग्रेस भ्रष्टाचार की शिरोमणि है और सरगना है। ये सीनाजोरी करने वाले लोग है।भ्रष्टाचार के आरोप और हजारों करोड़ रुपयों के आरोप लग रहे है।हमारा युवा हताशा और निराशा में डूबा हुआ है।हजारों परिजन अपने बच्चों के लिए सपना देखते है।कांग्रेस ने सभी के सपनों को चकनाचूर किया है।कांग्रेस को पैसा पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया का मान मर्दन करने वाले और शोषण करने वाले कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है।
रायपुर।कांग्रेस सूची जारी होते ही कई विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे विरोध पर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान।भाजपा में टिकट वितरण के बाद विरोध हो रहा था तब कांग्रेस अपनी खुशी जाहिर कर रही थी।अब बताएं कांग्रेस में ये सब क्या हो रहा है?।छग में कांग्रेस का आवरण बाहर आ गया है और वह निर्वस्त्र हो गए हैं।कांग्रेस की असलियत अब पता चलेगी।भाजपा के पक्ष में एक हवा बनी है, अब आँधी चलेगी और पंजे को उखाड़ फेकेंगे और कमल खिलाएंगे।
रायपुर।कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को टिकट दिए जाने पर दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का बयान।मैं महंत रामसुंदर दास का बहुत सम्मान करता हूं कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है उसका भी स्वागत करता हूं।वो जांजगीर चांपा से तैयारी करते रहे और उन्हें दक्षिण से टिकट दे दिया गया है ये उनके साथ धोखा और अन्याय है।आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म से जुड़े लोगों का ऐसा ही अपमान करती है।
दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''देश में क्या हो रहा है?...किसी भी पार्टी की सरकार हो, जिस तरह से न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है, ED, इनकम टैक्स और CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह तरीका उचित नहीं कहा जा सकता। आचार संहिता घोषित होने के बाद भी आप विपक्षी दलों पर छापेमारी करवा रहे हैं...''
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे..उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए। लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।"
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी।"
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि 2004 में कांग्रेस पार्टी ने TRS के साथ गठबंधन रखते हुए चुनाव लड़ा था। मनमोहन सिंह की सरकार में KCR मंत्री थे... कौन किसकी B टीम है?... मैं इस विषय पर राहुल गांधी से खुली बहस के लिए तैयार हूं... कागज पर लिखा हुआ भाषण देना बड़ी बात नहीं है लेकिन आप पहले इतिहास समझ लीजिए..."
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "देहरादून में होने वाली वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के तहत हम लंदन, दिल्ली,दुबई और अबू-धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों से मुलाकात और बातचीत हुई है....सभी से बात करने के बाद हमें उत्साह प्रदान करने वाली बात पता चली कि हमारा काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और सभी उत्तराखंड आना चाहते हैं और निवेश करना चाहते हैं...."
समाजवादी पार्टी की तानाशाही और गुंडागर्दी के चलते ये जातीय प्रमाण पत्र बनवाया गया होगा... गलती है, गलती को स्वीकार करना चाहिए। अदालत में क्या जाति धर्म के आधार पर फैसले आते हैं?... जो रिपोर्ट न्यायालय में जाती है उसी आधार पर फैसले होते हैं...: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ
निज़ामाबाद: BRS MLC के. कविता ने कहा,, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं, उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर तेलंगाना सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया... तेलंगाना के लोगों के बारे में राहुल गांधी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है... अपना राज्य खुद कैसे चलाना है ये हम जानते हैं। प्रति व्यक्ति आय के मामले में, धान उत्पादन और सिंचाई परियोजना के मामले में हम देश में नंबर एक राज्य हैं...'"
#WATCH निज़ामाबाद: BRS MLC के. कविता ने कहा,, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं, उन्होंने कुछ परियोजनाओं को लेकर तेलंगाना सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया... तेलंगाना के लोगों के बारे में राहुल गांधी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है...… pic.twitter.com/oBDdFNU5de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान
भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच समझौता हुआ है
Ts सिंहदेव के खिलाफ भाजपा आसान उम्मीदवार देता
इधर रामविचार नेताम के खिलाफ डमी कैंडिडेट दिया गया
ताकि दोनो बड़े नेता आसानी से जीत सके
Ts सिंहदेव लगातार कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे है
उसके बाद भी कांग्रेस हाईकमान क्यों चुप है, ये बड़े नेता ही जानते है
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है... आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं......बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है।"
#WATCH NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा डीएनए एक ही है... आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें… https://t.co/FJCH3GnSEa pic.twitter.com/vNC6Rp02ML
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
#WATCH दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/zhkOD1E1ZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल। कल CEC की बैठक में 49 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
37 सीटों पर फंसा हुआ है पेंच
आज दोपहर में दोबारा होगी CEC की बैठक
देर शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची
प्रत्याशियों के विरोध की वजह से 3 टिकट बदल सकती है कांग्रेस
शिवपुरी,पिछोर और दतिया के टिकट बदल सकती है कांग्रेस
जगदलपुर
विधायक रेखचंद जैन की कांग्रेस से टिकट कटी
पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को कांग्रेस ने दी टिकट
विधायक रेखचंद जैन ने गले मिलकर दी बधाई
कहा- मिलजुल कर करेंगे चुनाव में काम
कांग्रेस पार्टी के रहेंगे सक्रिय कार्यकर्ता
पार्टी का फैसला मंजूर: रेखचंद जैन
मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है..... उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वो बीजेपी में हैं तो उन्हें पलेस्टाइन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना चाहिए।"
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है..... उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वो बीजेपी में हैं तो उन्हें पलेस्टाइन-इजराइल के बारे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की क्या भूमिका रही है उन्हें जानना… pic.twitter.com/W9BCI4PjiO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पटना: कृषि रोड मैप पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो। बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है। ये लोग उसी पर लगे हुए हैं।"
#WATCH पटना: कृषि रोड मैप पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो। बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है।… pic.twitter.com/wnDrQwp5pn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल
ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कम्पनीज पर IT विभाग की कार्रवाई जारी
भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित ट्राइडेंट ग्रुप के ऑफिस में छापे की कार्रवाई का तीसरा दिन
IT विभाग के 15 से ज्यादा अधिकारी और CISF का स्टाफ अभी भी भोपाल आफिस में मौजूद
खंगाले जा रहे दस्तावेज, कार्रवाई के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा
भोपाल
बीजेपी ने की प्रचार की मेगा तैयारी
प्रदेश में बीजेपी करेगी रथ सभा
बीजेपी के हाईटेक एलईडी रथ उतरेंगे मैदान में
कुछ देर मे प्रदेश कार्यालय से रवाना होंगे हाईटेक प्रचार रथ
रथ सभाओं के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी
मुख्यमंत्री शिवराज, विष्णुदत्त शर्मा हाईटेक रथों को दिखाएंगे हरी झंडी
संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ किए जाएंगे रवाना
रोज हर विधानसभा में 10-10 रथ सभाएं करने की रणनीति
पणजी (गोवा): मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेला।
#WATCH पणजी (गोवा): मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेला। https://t.co/8Sk4TIBrM4 pic.twitter.com/0SRhX7lWuE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पणजी (गोवा): श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। ये खेल 'वन नेशन वन स्पिरिट' पर आधारित है। इस खेल का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 26 अक्टूबर को गोवा आने वाले हैं। गोवा में आज वास्तव में राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहा है...निश्चित रूप से ये खेल यादगार रहेगा।"
#WATCH पणजी (गोवा): श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं। ये खेल 'वन नेशन वन स्पिरिट' पर आधारित है। इस खेल का औपचारिक… pic.twitter.com/QACOJ2Bhvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
भोपाल। टिकटों को लेकर आज फिर दिल्ली में MP कांग्रेस की बैठक
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह , नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह , प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला सहित अन्य सदस्य होंगे शामिल
जिन सीटों पर सहमति नही बनी उन पर होगी चर्चा
सुबह 10 बजे होगी बैठक