मप्र विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष ने किसानों पर घेरा तो अपने ही विधायक ने लगाया भष्टाचार का आरोप

मप्र विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष ने किसानों पर घेरा तो अपने ही विधायक ने लगाया भष्टाचार का आरोप

  •  
  • Publish Date - July 18, 2017 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

 

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है… जिस पर सदन में चर्चा हो रही है… चर्चा के दौरान सदन में हंगाम के आसार है… क्योंकि किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने आक्रमक रूख अख्तियार कर रखा है… इधर सत्ता पक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पर सीएम का पूरा जवाब सुनने की नसीहत विपक्ष को दी है… इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बसपा विधायक एप्रेन पहनकर विधानसभा पहुंचे.. और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… इधर भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर लगाने में घोटाले का आरोप लगाया… इस दौरान उनकी मंत्री लालसिंह आर्य से जमकर बहस भी हुई… लाल सिंह आर्य ने कहा… कि पहले सबूत पेश करें नरेंद्र सिंह… फिर कार्रवाई करेंगे… भाजपा के ही विधायक मुरलीधर पाटीदार ने बिजली चोरी के मामलों में फर्जी पंचनामे का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई… इधर कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश ने बिजली तारों और बिजली में कटौती का मामला सदन में उठाया…. जिस पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने कार्रवाई का आश्वासन दियां।