मप्र : सीएजी ने पेश की प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की आॅडिट रिपोर्ट

मप्र : सीएजी ने पेश की प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की आॅडिट रिपोर्ट

मप्र : सीएजी ने पेश की प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की आॅडिट रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 3, 2017 4:19 pm IST

 

देश के सीएजी यानी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ने हाल ही में मध्यप्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर एक परफार्मेंस ऑडिट रिपोर्ट जारी की है जिसमे प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम से जुड़े अहम खुलासे हुए हैं। सीएजी की रिपोर्ट बताती है प्रदेश में अनाज के उपार्जन और वितरण का काम करने वाली नागरिक आपूर्ति निगम अपने कुप्रबंधन और अव्यवस्थाओ से करोड़ों रुपयों का घाटा झेल रही है। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक बीते पांच सालों में निगम की बैलेंस शीट मुनाफे से घाटे तक पहुंचती चली गई जिसमें गेंहू और धान का उपार्जन आंकलित आधारों पर किए जाने से निगम को ढाई सौ करोड़ रुपयों से ज्यादा की हानि हुई। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में निगम की ऊंची ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और खराब अनाज का निपटारा देर से किए जाने से हुए नुकसान पर भी आपत्ति जताई है। जबलपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट मनीष शर्मा ने इस सीएजी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार को एक पत्र भेज कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाई की मांग की है। 

 ⁠

लेखक के बारे में