एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, एक साथ 15 छात्रों ने किया टॉप, 300 में से 300 अंक लाकर हासिल की उपलब्धि, देखिए सूची
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, एक साथ 15 छात्रों ने किया टॉप, 300 में से 300 अंक लाकर हासिल की उपलब्धि, देखिए सूची
भोपाल। MP Board 10th Result 2020 Live Updates : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं – एमपीबीएसई ) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ करीब साढ़े 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresult.nic.in के साथ-साथ ibc24.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP बोर्ड रिजल्ट, दसवीं के टॉप-10 में जबलपुर के 13 छात्र.. देखिए सूची
10वीं परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। इस बार 15 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों के 300 में से 300 मार्क्स आए हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, टॉप टेन में 360 छात्रों ने बनाई जगह, 1444 स्टूडेंट्स के परिणाम बाद में जारी होंगे
State Mp 2020 by दीपक दिल्लीवार on Scribd

Facebook



