मप्र-छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी मिले राहुल से, ये हुई चर्चा

मप्र-छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी मिले राहुल से, ये हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - July 14, 2018 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारियों ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। ये मुलाकात राहुल गांधी के दिल्ली स्थित निवास पर हुई।

मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी राहुल से मिले।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के लिए आप की तीसरी सूची जारी, जानिए कौन है आपके क्षेत्र का उम्मीदवार

बता दें कि दोनों ही राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और दोनों ही राज्यों में पार्टी अगस्त के आखिर तक प्रत्याशी घोषित कर देने की तैयारी में चल रही है। इसे लेकर प्रदेश संगठन अपने स्तर पर प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी कर ही रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार दोनों राज्यों  में पार्टी का फोकस पिछड़ा वर्ग पर ज्यादा रहेगा।

 

वेब डेस्क, IBC24