भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की सभा में शुक्रवार को उस समय खलबली मच गई जब वहां कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में पर्चे बांटे गए। यह सभा ‘सत्ता बदलो-संविधान बचाओ‘ जन जागरण यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित की गई थी। पर्चे अशोक शर्मा नामक व्यक्ति ने बांटे, जिसने खुद को अशोकनगर का पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बताया।
बताया जा है कि ये अशोक शर्मा पूर्व विधायक हरिओम शर्मा का समर्थक है। बांटे गए पर्चें में अशोक नगर के सिंधिया समर्थकों पर आरोप लगाया गया है। साथ ही, उन पर सत्ता बचाओ संविधान बचाओ यात्रा को असफल करने का आरोप भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में शामिल हुए हजारों, हत्यारों के फोटो जारी
पर्चे में कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए विधायक जयवर्धन सिंह, अजय सिंह को श्रेय दिया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी को दूर करने के लिए आलाकमान ने एक ओर जहां वरिष्ठ सांसद कमलनाथ को सूबे में संगठन की कमान सौंपी तो दूसरी ओर युवा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।
वेब डेस्क, IBC24