मप्र : विधानसभा में अपने ही विधायकों ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट | MP: Congress MLAs hoisted their own MLA in Vidhan Sabha

मप्र : विधानसभा में अपने ही विधायकों ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

मप्र : विधानसभा में अपने ही विधायकों ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

मप्र : विधानसभा में अपने ही विधायकों ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 20, 2017 3:25 pm IST

 

मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही सरकार अपनों के निशाने पर है.. बाबूलाल गौर ने सदन में भोपाल-इंदौर में मेट्रो की लेटलतीफी का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार इस पर गंभीर नहीं है..अधूरे मन से काम पूरा नहीं होता..इस पर सरकार की सफाई आई कि एडीबी और एनडीबी से लोन तय हो गया है.. मंत्री माया सिंह ने सदन में ऐलान किया कि 2018 में मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। इस मामले में गौर ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

उधर, शून्यकाल में कांग्रेस ने मूंग खरीदी नहीं होने का मामला उठाते हुए जमकर हंगामा किया.. कांग्रेसियों ने गर्भगृह में नारेबाजी की.. जिससे कई बार सदन की कार्यवाही बाधित भी हुई.. वहीं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान कर्जमाफी के मामले में कांग्रेस ने हंगामा कर वॉकआउट कर दिया।

वहीं, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरदीप डंग ने कपिलधारा कुओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया.. तो भाजपा विधायक अनिल फिरोजिया ने उज्जैन में स्ट्रीट लाइट लगाने में घोटाले की बात उठाई.. जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने तत्कालीन सब इंजीनियर को सस्पेंड करने का ऐलान सदन में कर दिया। 

लेखक के बारे में