MP Elections 2023: राहुल गांधी के एमपी दौरे में हुआ बदलाव, भोपाल की जगह इस जगह से करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद
Rahul Gandhi will visit Mizoram
MP Elections 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव का शंख़नाद होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। तो वहीं बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी ज़ारी कर दी है। जिसमें खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। बीजेपी 2023 का चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद जो भी हो सकता है वो करने के लिए तैयार है।
तो वहीं 30 सितंबर यानी कल राहुल एमपी के दौरे पर रहेंगे, जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले राहुल गांधी दिल्ली से सीधा भोपाल आने वाले थे मगर अब वे सीधा इंदौर पहुंचेगे उनके साथ कमल नाथ भी रहेंगे। बता दें कि राहुल गांधी का ये दौरा शाजापुर के कालापीपल विधान सभा के लिए होगा यहां से कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी विधायक हैं। कमल नाथ और राहुल गांधी 11.15 बजे पहुंचेंगे कालापीपल के पोलायकला गांव पहुंचेंगे ।
यह भी पढ़ेंः MP Elections 2023: इंदौर में सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने दी ठेकेदार को हिदायत, हम चुनाव.. यहां जानें पूरा मामला
जन आक्रोश रथ पर सवार होंगे राहुल
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के वोटरों को साधने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली तो वहीं इसके विरोध में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा समूचे प्रदेश में निकाल रही है। इसी को लेकर कल राहुल गांधी और कमलनाथ कालापीपल के पोलायकला गांव में जनाक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां जनता को संबोधन कर राहुल विधानसभा चुनाव का संखनाद करेंगे।
कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
तो वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक की पत्रकार वार्ता की इस वार्ता में राहुल गांधी दौरे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 11.30 बजे शाजापुर में संबोधित करेंगे और सरकार से कई सवाल भी पूछेंगे कि मंदसौर में किसानों पर गोली क्यों चलाई गई ? एमपी में बेरोजगार क्यों दर दर भटक रहे हैं। 45 लाख बच्चों की यूनिफार्म घोटाला,पटवारी घोटाला,व्यापम, महिला अत्याचार समेत कई मामलों पर सरकार से सवाल करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश इतनी घटनाएं हो रही हैं फिर भी सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है।

Facebook



