मप्र : महात्मा गांधी, कस्तूरबा के अस्थि कलश हटाने पर हंगामा
मप्र : महात्मा गांधी, कस्तूरबा के अस्थि कलश हटाने पर हंगामा
सरदार सरोवर के डूब क्षेत्र में आ रहे बड़वानी के राजघाट में एनबीए और सन्तों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन बैकफुट पर नजर आया… और उसने स्मारक से निकाले अस्थि कलश वापस अपनी जगह पर रख दी, आपको बता दें कि आज सुबह महात्मा गांधी के ऐतिहासिक स्मारक जहां पर महात्मा गांधी, कस्तूरबा बाई और महादेव भाई देसाई का अस्थि कलश स्थापित है उसे प्रशासन ने हटाना शुरू कर दिया था और कीचड़ से सनी अस्थि कलश को नगर पालिका की जेसीबी मशीन से जाया जा रहा था….जिसके बाद लोगों ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी… जिस पर मेधा पाटकर और साधु संतों ने मौके पर पंहुच कर विस्थापन का कड़ा विरोध किया… लोगों कहना है कि अस्थि कलश का विस्थापन सही तरीके से किया जाए…लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने दोबार अस्थिकलश उसी जगह पर रख दिया… इसके बाद प्रशासन ने सख्ती से प्रशासन ने दोबार स्मारक वहां से हटाने का काम शुरु शुरु किया…इस दैरान वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से प्रशासन की झूमाझटकी भी हुई…आखिरकार प्रशासन अस्थि कलश को राजघाट से ले जाने मे कामयाब रहा..

Facebook



