मप्र : मंदसौर गोलीकांड के लिए बने जांच आयोग के सामने नहीं आया कोई गवाह

मप्र : मंदसौर गोलीकांड के लिए बने जांच आयोग के सामने नहीं आया कोई गवाह

  •  
  • Publish Date - July 19, 2017 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

 

मंदसौर में 6 जून को हुए गोलीकांड में मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के साथ ही न्यायिक जांच की घोषणा की गई थी.. लेकिन रिटायर्ड जस्टिस जे के जैन की अध्यक्षता में बने जांच आयोग के सामने अब तक कोई भी प्रभावित गवाही देने के लिए नहीं आया है.. जबकि गवाहों को बुलाने के लिए उदघोष और विज्ञापन दिए हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.. शुरुआत में उम्मीद थी कि जांच आयोग के गठन के साथ ही प्रभावितों की गवाही के लिए लाइन लग जाएगी..लेकिन ऐसा हुआ नहीं.. फिलहाल गवाहों के पास हलफनामा देने के लिए दो हफ्ते का वक्त है.. वहीं, फिर से विज्ञापन जारी करने की भी तैयारी की जा रही है.. फिलहाल, आयोग के अध्यक्ष ने प्रशासनिक सचिव की बजाय ।क्श्र स्तर के सचिव की मांग की है.. लेकिन जिस तरह से कामकाज चल रहा है..उससे यही लग रहा है कि जांच पूरी होने में करीब साल भर का वक्त लग सकता है।