सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का लगाया आरोप

सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का लगाया आरोप

सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का लगाया आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: March 22, 2021 5:42 pm IST

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सोमवार को पत्र लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में सचिन वाजे का मामला उठाए जाने के बाद उन्हें धमकी दी।

उन्होंने दक्षिण मुंबई से सांसद सावंत के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी मांग की।

राणा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने वाजे का मामला लोकसभा में उठाया, तो सावंत ने सदन के गलियारे में उन्हें धमकाते हुए कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि आप महाराष्ट्र में कैसे घूम पाती हैं।’’

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जेल में भी डाले जाने की धमकी दी।

राणा ने दावा किया कि उन्हें शिवसेना के लेटरहेड और फोन पर पहले भी तेजाब से हमले और मौत की धमकियां मिल चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मुझे धमकाया, वह मेरा ही नहीं, बल्कि देश की सभी महिलाओं का अपमान है। इसलिए मैं सावंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती हूं।’’

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में