जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के DBOR सिस्टम में खराबी आने की वजह से जबलपुर का देशभर से हवाई संपर्क टूट गया है। एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। सुधार के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी से इक्विपमेंट्स मंगवाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि डीबीओआर सिस्टम सुधारने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी फ्लाइट से ही जबलपुर आना था लेकिन अब उनकी भी फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाएगी। सिस्टम में सुधार के लिए रायपुर से इक्विपमेंट मंगवाने के साथ ही नागपुर से इंजीनियर्स की टीम भी बुलवाई जा रही है। जिस DBOR सिस्टम में खराबी आई है, उसी सिस्टम की मदद से ही एयरपोर्ट की 5 किलोमीटर की दूरी से विमानों को देखा जाता है।
यह भी पढ़ें : मेहुल चोकसी ने वारंट रद्द करने लगाई याचिका, कहा- भारत आने पर मॉब लिंचिंग का डर
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2015 में भी डुमना एयरपोर्ट के रनवे पर स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान फिसलने के बाद जबलपुर का देश से हवाई संपर्क टूट गया था।
वेब डेस्क, IBC24