सांसद संतोष पाण्डेय ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले इस कायराना हरकत का जवाब जरूर देंगे
सांसद संतोष पाण्डेय ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, बोले इस कायराना हरकत का जवाब जरूर देंगे
राजनांदगांव। सांसद संतोष पाण्डेय ने सुकमा में शहीद हुए 17 जवानों को लेकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारे जवाना नक्सलियों की इस कायराना हरकत का जवाब जरूर देंगे। सांसद ने इस दुखद घड़ी में शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की है।
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या…
सुकमा में शहिद हुए 17 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। नक्सलियों की इस कायराना हरकत का हमारे जवान जरूर जवाब देंगे। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदना शहिद जवान के परिजनों के साथ हैं।
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) March 22, 2020
बता दें कि कल शाम हुई एलमागुंडा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। सर्चिंग के बाद सभी जवानों के शव बरामद किए गए हैं। शहीद जवानों में 12 डीआरजी और 5 STF के जवान हैं। इसके साथ ही नक्सली 15 हथियार और एक यूबीजीएल भी लूट ले गए हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टी कर दी है।
ये भी पढ़ें: एलमागुंडा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद, 15 हथिया…

Facebook



