मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पास हुआ प्रथम अनुपूरक बजट
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पास हुआ प्रथम अनुपूरक बजट
मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया…5 हजार 59 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट कांग्रेस हंगामे के साथ पास हो गया…नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है…नेता प्रतिपक्ष ने प्याज खरीदी के लिए 580 करोड़ के बजट पर आपत्ती जाहिर करते हुए सदन मे कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रकबे से ज्यादा प्याज खरीदी कैसे हो गई…साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान शिवराज सरकार ने लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट,न्यूयॉर्क एयर पोर्ट समेत देश के तीन एयरपोर्ट पर नर्मदा सेवा यात्रा के विज्ञापन लगा दिए…हालांकि वित्त मंत्री जयंत मलैया ने मीडिया से बात करते हुए ये साफ कर दिया की पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनियाभर मंा जागरुकता की जरुरत थी इसलिए विज्ञापन लगाए गए…वित्त मंत्री जयंत मलैया ने ये भी कहा कि अनुपूरक बजट प्रदेश के विकास के लिए बेहद कारगर साबित होगा…अधोसंरचना,शिक्षा,महिला,स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों को अच्छा खासा बजट देने की कोशिश की गई है।

Facebook



