मुंबई में मार्च के बाद पहली बार संक्रमण दर पांच प्रतिशत पर आई
मुंबई में मार्च के बाद पहली बार संक्रमण दर पांच प्रतिशत पर आई
मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की दर मार्च के बाद पहली बार गिरकर पांच प्रतिशत पर आ गई है। नगर आयुक्त आई एस चहल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि जब कोरोना वायरस का प्रसार शुरू हुआ था तब यह दर 35 से 36 प्रतिशत थी यानी जितने लोगों की जांच की गई उनमें से 35 से 36 प्रतिशत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे थे।
आयुक्त ने आगाह किया, ”बीते दस दिन से कोविड संक्रमण दर ठीक नजर आ रही है लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये और न ही अपनी हिफाजत में कोई कमी करनी चाहिये।”
उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को शहर में लगभग 16,394 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 825 यानि 5.03 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए।
आयुक्त ने कहा कि 25 नवंबर को संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत थी।
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में बीते छह दिन से संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



