नगर पंचायत अध्यक्ष पर चुनाव में आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने कोर्ट में लगाई याचिका, निर्वाचन शून्य करने की मांग

नगर पंचायत अध्यक्ष पर चुनाव में आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने कोर्ट में लगाई याचिका, निर्वाचन शून्य करने की मांग

  •  
  • Publish Date - January 21, 2020 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भानुप्रतापुर। नगर पंचायत चारामा में वर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन पर कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी विनोद साहू ने नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शपथ पत्र में अपने अपराधिक प्रकरण को छिपाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:कलेक्टर-डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ 22 जनवरी को बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन, कानून मंत्री बोले- एक्शन का …

आपराधिक प्रकरण को छिपाने और जाति को लेकर आज नगर पंचायत चारामा के हारे हुए कांग्रेस के पार्षद पद के तीन प्रत्याशियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांकेर जिला न्यायालय पहुंचे। जहां भाजपा के जीते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सहित तीन प्रत्याशियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया।

ये भी पढ़ें: रायपुर-जबलपुर के मध्य नई ट्रेन की मांग, सांसद ने लिखा रेलवे महाप्रब…

बता दें कि कांग्रेस के हारे हुए पार्षद प्रत्याशी विनोद साहू ने सूचना के अधिकार के माध्यम से इनकी आपराधिक प्रकरण की जानकारी मांगी थी, जिसमें इन दो लोगों के खिलाफ चारामा थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और एक के जाति में गड़बड़ी होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: नक्सली कमांडर पापाराव की मौत की खबर से हड़कंप, मामले की पड़ताल में …

इन लोगों ने न्यायालय में उनके निर्वाचन को शून्य करने और ​दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान साक्ष्य के अभाव में ​निर्वाचन अधिकारियों ने उनकी बातें नही सुनी लेकिन अब साक्ष्य के साथ हमने न्यायालय में दावा किया है।

ये भी पढ़ें: देवदूत बनकर आए CRPF के जवान, 6 किमी पैदल चलकर गर्भवती महिला को पहुं…