राजनांदगांव-रोज एक सरकारी कर्मचारी की आत्महत्या की कोशिश सरकारी महकमे पर सवाल खड़े कर रही है। आज राजनांदगांव में पदस्थ 2012 बैच के नायब तहसीलदार ने खुदकुशी की कोशिश की हालांकि उन्हें बचा लिया गया है. उन्हें गंभीर हालत में रायपुर रैफर कर दिया गया है।खबरों के मुताबिक राजनांदगांव के घुमका में पदस्थ नायब तहसीलदार ने हाथ का नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की है। प्रीतम चौहान दिव्यांग हैं, लिहाजा वो बहुत सहजता से चल-फिर नहीं सकते। उनकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी है। हालांकि खुदकुशी की कोशिश का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़े – मिलिए देश के ऐसे 5 आईएएस अफसरों ने, जिन्होंने 2017 को बनाया खास
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार के परिवार के सभी सदस्य बाजार गये हुए थे, इसी दौरान उसने घर को अंदर से बंदकर हाथ की नस काट ली, घटना के बाद जब एक कर्मचारी उनके घर पर पहुंचा, तो घर अंदर से बंद मिला. काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो फिर लोगों को शंका हुई। उसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो प्रीतम चौहान अंदर बेहोश पड़े हुए थे.. काफी सारा खुन भी निकल चुका था। राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया की जल्द से जल्द रायपुर पहुंचाने के लिए हमने ग्रीन कॉरिडोर बनवाया है। अभी तक खुशकुशी की कोशिश का कारण नहीं पता चल पाया है.