नान घोटाला, हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए तय की 25 सितंबर की तारीख, दिनभर चलेगी

नान घोटाला, हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए तय की 25 सितंबर की तारीख, दिनभर चलेगी

  •  
  • Publish Date - August 14, 2018 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बिलासपुर। बहुचर्चित नॉन घोटाला मामले में हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। जस्टिस प्रितिकर दिवाकर के डिवीजन बैंच ने सुनवाई के दौरान सभी याचिकाकर्ताओं के वकीलों की सहमति से सुनवाई के लिए अगली तारीख 25 सितंबर की तारीख तय की है।

अदालत ने कहा है कि 25 सितंबर को मामले में दिनभर सुनवाई चलेगीहमर संगवारी समेत कई लोगों में मामले को लेकर जनहित याचिका लगाई है। याचिका में घोटाले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग गई है

यह भी पढ़ें :  स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी दे सकते हैं कई सौगातें, जानिए किसे क्या मिल सकता है

बता दें कि इस घोटाले में एसीबी और ईओडब्ल्यू नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय के प्रबंधक शिवशंकर भट्ट सहित 12 अफसरों-कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी हैइनमें शिवशंकर भट्ट को एक अन्य मामले में रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए अदालत 4 साल की सजा पहले ही सुना चुकी है।

 

वेब डेस्क, IBC24