होशंगाबाद पहुंचा नर्मदा-चंबल जनकारवां, अभी भी बुनियादी सुविधाओं को जूझ रहे लोग

होशंगाबाद पहुंचा नर्मदा-चंबल जनकारवां, अभी भी बुनियादी सुविधाओं को जूझ रहे लोग

होशंगाबाद पहुंचा नर्मदा-चंबल जनकारवां, अभी भी बुनियादी सुविधाओं को जूझ रहे लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 21, 2017 1:00 pm IST

 

राजधानी भोपाल से काफी नजदीक होने के बाद भी होशंगाबाद जिले के लोग बुनियादी सुविधाओं के मोहताज हैं । होशंगाबाद में नर्मदा का सीना हर रोज छलनी हो रहा है। अवैध रेत खनन को रोक पाने में प्रशासन अब तक नाकाम ही साबित हुआ है। जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिले में बिजली संकट भी है। राजधानी से नजदीक होने के बावजूद होशंगाबाद के ग्रामीण इलाकों में बिजली आधे दिन ही नसीब हो पाती है। सडकों का भी कमोबेश यही हाल है। 

शिक्षा की बात करें तो होशंगाबाद को महज 1 पॉलिटेक्निक कॉलेज ही नसीब हो पाया है। लिहाजा होशंगाबाद के होनहारों को तकनिकी ज्ञान के लिये भोपाल,इंदौर या एमपी के बहार रुख करना पड़ता है। वहीं पूरे नर्मदापुरम संभाग में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। यहां बेरोजगारी भी बड़ा मुद्दा है। जिले में 2 बड़े औद्योगिक क्षेत्रो का भूमि पूजन तो किया गया है पर इसकी जमीन आज भी खाली पड़ी हुई है। शिलान्यास के अलावा कोई उद्योग नजर नहीं आ रहा ।

 ⁠

 


लेखक के बारे में