Amit Shah is like Sardar Vallabhbhai Patel
भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि ये उनकी पश्चाताप यात्रा होगी । गृहमंत्री का ये बयान दरअसल कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर था। उन्होंने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ छल किया था। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पिछली सरकार पर मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि यदि 10 दिन के अंदर किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो हम सीएम बदल देंगे पर 15 महीनों में भी मुख्यमंत्री नहीं बदला गया। आगे उन्होंने कहा कि पदयात्रा के साथ कई सवाल हैं और क्या कमलनाथ यात्रा में साथ चले थे?