नवी मुंबई: दुकानदार को ठगने के आरोप में पुरुष और महिला गिरफ्तार

नवी मुंबई: दुकानदार को ठगने के आरोप में पुरुष और महिला गिरफ्तार

नवी मुंबई: दुकानदार को ठगने के आरोप में पुरुष और महिला गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 26, 2021 3:34 pm IST

ठाणे, 26 मार्च (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मोबाइल पेमेंट फर्म का “रकम प्राप्त” हुई का फर्जी संदेश दिखाकर दुकानदारों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (वाशी) विनायक वास्त ने कहा कि दोनों शादी-शुदा दंपत्ति के तौर पर दर्शाते थे और खरीदारी करने के बाद कहते थे कि वे ई-वालेट से भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे फर्जी संदेश दिखाते जिसमें लिखा होता कि रकम प्राप्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि वाशी के एक दुकानदार द्वारा 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस दल ने बृहस्पतिवार को महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया।

 ⁠

भाषा प्रशांत नीरज

नीरज


लेखक के बारे में