नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को परीक्षा, छठवी कक्षा में मिलेगा दाखिला
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को परीक्षा, छठवी कक्षा में मिलेगा दाखिला
कोरबा ज़िले के सलोरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा २१ अप्रेल को साढ़े ग्यारह बजे से होगी। यह परीक्षाकोरबा ज़िले में 17 परीक्षाकेंद्रो में आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें- सीजी पीएससी 2017 के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित

परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने ke लिए विध्यार्थियो को सुबह साढ़े दस बजे सम्बंधित केंद्र में पहुँचना होगा। परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र आन लाइन विध्यालय की बेब साइट www.jnvkorba.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते है।ऑफ़ लाइन जमा किए गए आवेदनों के प्रवेश पत्र विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वितरित किए जा रहे है। लोक सेवा केंद्रो के माध्यम से भरे गए आवेदनों के प्रवेश पत्र लोक सेवा केंद्र से प्राप्त किए जा सकते है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में रमन का रोड शो, येदियुरप्पा के लिए चुनाव प्रचार
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र नहीं मिलने की दशा में सम्बंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध सूची में अपने नाम की पुष्टि कर सकते है।किसी भी अन्य जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विध्यालय सलोरा के प्राचार्य से मोबाइल नम्बर 9131553205,9669932442 या 9826199517 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



