दामाद की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा: कानून से ऊपर कोई नहीं

दामाद की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा: कानून से ऊपर कोई नहीं

दामाद की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा: कानून से ऊपर कोई नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: January 14, 2021 6:47 am IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक, जिनके दामाद को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है, ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और कानून को बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए।

ट्विटर पर एक पोस्ट में, राकांपा नेता ने किसी घटना का उल्लेख किए बिना कहा कि कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा।

मलिक के दामाद समीर खान को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को यहां ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है।

 ⁠

सूत्रों ने पहले बताया कि एनसीबी को खान और ड्रग्स मामले के एक आरोपी के बीच 20,000 रुपये के कथित ऑनलाइन लेन-देन का पता चला था। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।

मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा और न्याय होगा।’

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं और उसमें विश्वास रखता हूं।’’

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में