कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में माओवादियों के किए गए विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए हैं। डीआईजी नक्सल ऑपरेशन सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों ने आईईडी का उपयोग करके ब्लास्ट किया। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ छोटे बेठिया इलाके के ताड़वाली जंगल में हुई।
इस हमले में शहीद जवान बीएसएफ के हैं। शहीद जवानों के नाम संतोष लक्ष्मण और नित्यानन्द नायक बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों से फायरिंग हुई। वहीं पुलिस ने कई नक्सलियों के भी मारे जाने का दावा किया है।
वेब डेस्क, IBC24