मुठभेड़ में मारा गया वर्दीधारी नक्सली, दंतेवाड़ा में मिक्सचर मशीन को किया आग के हवाले

मुठभेड़ में मारा गया वर्दीधारी नक्सली, दंतेवाड़ा में मिक्सचर मशीन को किया आग के हवाले

  •  
  • Publish Date - June 8, 2018 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बीजापुर। भैरमगढ़ के जारमोंगिया में आज सुबह मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। वहीं दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन जला दी।

बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि भैरमगढ़ थाना इलाके के जारमोंगिया में आज सुबह करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। यह मुठभेड़ प्लाटून कमांडर मल्लेश के दल के साथ हुई। मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर निकल भागे।

यह भी पढ़ें : पत्र से हुआ खुलासा, राजीव गांधी की तरह मोदी को मारने की रची जा रही थी साजिश 

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली का नाम मोती फरसा है। वह मिलिट्री प्लाटून कमांडर और डिप्टी कमांडर था। मौके से 1 हैंड मेड पिस्टल, 1 इंसास मैगजीन, विस्फोटक, टिफ़िन बम, स्पाइक, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं।

इधर दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मोखपाल में सड़क निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन को जला दिया।

 

वेब डेस्क, IBC24